प्रधान संघ द्वारा आयोजित शोक सभा में प्रधान प्रभुनान गुप्ता के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि
रेवती (बलिया)। रेवती ब्लॉक के ड्वाकरा हाल में प्रधान संघ रेवती के तत्वावधान में आयोजित सर्वदलीय शोक सभा में विसौली ग्राम के ग्राम प्रधान प्रभुनाथ गुप्ता के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में बैरिया विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीति में इतना सब और सरल व्यक्तित्व मैं नहीं देखा साथ ही वह सही महीने में राजनीतिक संन्यासी थे ।
पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान ने कहा कि प्रभुनाथ गुप्ता गरीबों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे वह समाज के समसामयिक विषयों को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे ।
बांसडीह विधानसभा के समाजवादी पार्टी के नेता नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि प्रभुनाथ गुप्ता केवल विसौली के लोगों के लिए नही वरन पूरे क्षेत्र के आदर्श के प्रतीक थे। बीडीओ शकील अहमद, भाजपा नेता कौशल सिंह , चंद्रशेखर सिंह,विरेश तिवारी,झाबर पांडेय, सुशील सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह लालू तथा संचालन महामंत्री अर्जुन सिंह चौहान ने किया ।
पुनीत केशरी
No comments