पिकअप व बाईक की टक्कर में बाईक सवार दो घायल
रेवती (बलिया)। स्थानीय बस स्टैंड के समीप बुधवार की सुबह पिक अप व बाईक की टक्कर में बाईक सवार तीन युवकों में दो घायल हो गए। अरूण शाह (30), सुनील शाह (35) एवम राजेंद्र शाह निवासी गांव धनेश्वर दास के मठिया घर से रेवती बाजार सामान की खरीदारी करने आए थे। बस स्टैंड के समीप उनकी बाईक की टक्कर एक पिक अप वैन से हो गई। टक्कर के पश्चात तीनों बाईक सहित सड़क पर गिर कर घायल हो गए। आस पास के लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल अरूण व सुनील को जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा पिक अप वैन को कब्जे में लेकर ड्राईवर को हिरासत में ले लिया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments