एक दिन पूर्व गायब बालक का गड्ढ़े में उतराया शव मिलने से सनसनी
रेवती (बलिया) । गायघाट गांव निवासी प्रिन्स शर्मा के एक दिन पूर्व गायब सात वर्षीय पुत्र अमन कुमार का गुरुवार को गायघाट दह ताल से सटे पानी भरे गड्ढे में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
अमन ज्ञान्ती देवी बालिका इन्टर कालेज गायघाट में कक्षा एक में पढ़ता है। बुधवार को दिन में स्कूल से आने के बाद शाम चार बजे घर से निकलने के बाद गायब हो गया। परिजन उसे हर संभावित जगह तलाश करने में लगे रहे। सोशल साइट मीडिया ग्रुप में उसके लापता होने की सूचना डालकर लोगों से बालक के संबंध में जानकारी होने पर परिजनों को सूचित किए जाने की अपील की गई।
गुरुवार को दिन में गायघाट दहताल से सटे पानी भरे गड्ढे में उसका उतराया हुआ शव मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौक पर पहुंचे एस आई अवनीश त्रिपाठी द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया। मृतक बालक से छोटी अनुष्का (3) वर्ष की एक बहन है। बालक के शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बालक की माता दुर्गावती देवी का रोते रोते बुरा हाल है।
पुनीत केशरी
No comments