मुड़िकटवा में शौर्य दिवस पर समाजसेवी बबलू पांडेय ने किया ध्वजारोहण
रेवती (बलिया) । स्थानीय ब्लाक के कुशहर ग्राम स्थित मुड़िकटवा में प्रधान चम्पा देवी की उपस्थिति में वीर कुंवर सिंह की निर्माणाधिन स्मारक पर समाजसेवी बब्लू पाण्डेय ने ध्वजारोहण के साथ शौर्य दिवस मनाया। समाजसेवी श्री पांडेय ने अप्रैल 2009 में इस ऐतिहासिक जगह की खोज कर शौर्य दिवस मनाए जाने का शुभारंभ किया। तब से प्रति वर्ष 22 अप्रैल को यहां ध्वजारोहण के साथ शौर्य दिवस मनाया जा रहा है। अगले वर्ष यहां पुस्तक विमोचन के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओ ने कहा कि 22 अप्रैल 1858 को वीर कुंवर सिंह की प्राण रक्षा के लिए यहां के लोगो ने कैप्टन डगलस की अंग्रेजी फौज के 107 सैनिको का तीर , धनुष,बांस की खप्ची जैसे परंपरागत हथियार से वध कर लोगो ने विरता की शौर्य गाथा स्थापित किया था। आज उन वीर सेनानियो को याद करते समय गौरव की अनुभूति होती है। गंगेश्वरी देवी, वृंदा वर्मा, सुशील श्रीवास्तव, मुकेश लाल फिरोज अहमद, ढ़ुन्नु लाल, अशोक श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।
पुनीत केशरी
No comments