प्राचीन शिव मंदिर से मां पार्वती की मूर्ति गायब, पुलिस प्रशासन ने दूसरी मूर्ति रखवाई
मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के थाने से महज पांच सौ मिटर दुरी मनियर बड़ा पोखरा नई पानी टंकी के पास स्थित पुराने शिव मंदिर में अस्टधातु कि स्थापित मां पार्वती की मूर्ति किसी अवांछनीय तत्व ने शुक्रवार को उखाड़ कर लेकर चला गया। बताया जाता है कि शुक्रवार के दिन सुबह पुजा करने गये तो मुर्ति थी। करीब 3:00 बजे पूजा पाठ करने गए लोगों ने देखा की मां पार्वती की मूर्ति वहां पर नहीं है ।इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने उस स्थान पर एक दूसरी मूर्ति ले आकर रखवा दिया। मूर्ति मंदिर से गायब होने की जानकारी होने पर लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे। बताते चलें कि उस मंदिर के गेट के ऊपर लिखा गया है कि प्राचीन शिव मंदिर मेरे दादा स्वर्गीय जगदीप सिंह द्वारा निर्मित है। इसका जीर्णोद्धार मेरे पिता डॉक्टर रामनरेश सिंह ने वर्ष 2016 में किया ।इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे ने बताया कि एक पागल है जो मां पार्वती की मूर्ति उखाड़ कर कहीं लेकर चला गया है ।उस जगह पर दूसरी मूर्ति रखवा दी गई है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments